ASEAN Summit 2025: पीएम मोदी आसियान समिट में बोले- हम साझा मूल्यों से जुड़े रहेंगे, जानें संबोधन की खास बातें
मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में शुरू हुए 47वें आसियान शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से शामिल हुए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 21वीं सदी भारत-आसियान की सदी है। मोदी ने साझा मूल्यों और क्षेत्रीय साझेदारी को और मजबूत करने का आह्वान किया। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत कई विश्व नेता इस समिट में मौजूद रहे।