Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग में भालू फंसा तारबाड़ में, वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद किया बेहोश
रुद्रप्रयाग के थाती गांव के तारबाड़ में एक जंगली भालू फंस गया। वन विभाग ने घंटों की मशक्कत के बाद भालू को बेहोश कर तारबाड़ काटा, लेकिन हल्का होश आते ही भालू जंगल की ओर भाग गया। इससे गांव में दहशत का माहौल बन गया।