आगरा में आग: कार में जिंदा जलकर चालक की माैत, LIC में करता था काम
बोदला-बिचपुरी मार्ग पर गुरुवार रात एक कार अचानक आग का गोला बन गई। दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन ड्राइविंग सीट पर बैठे वीरेंद्र थकवानी की जलकर मौत हो गई। कार की एक नंबर प्लेट पिघल गई, पुलिस ने दूसरी से मालिक की पहचान की। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।