मतदाता सूची पुनरीक्षण की समयसीमा बढ़ी, अब मैपिंग-फीडिंग पर जोर; SDM बोले- त्रुटिरहित सूची ही लक्ष्य
गोरखपुर में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। एसआईआर कार्य 100% पूरा हो चुका है, जबकि मैपिंग और डेटा फीडिंग जारी है। प्रशासन ने मृतक, स्थानांतरित और गैरहाजिर नामों का दोबारा सत्यापन अनिवार्य किया है।