IND vs PAK: वैभव सूर्यवंशी से खौफ में पाकिस्तान! क्या देखने मिलेगी ‘नो हैंडशेक’ की दीवार?
टी20 या अंडर-19 क्रिकेट, मुकाबला भारत और पाकिस्तान हो और सबकी निगाहें वैभव सूर्यवंशी पर हों, तो रोमांच अपने चरम पर होता है। पाकिस्तानी टीम इस युवा स्टार की बल्लेबाज़ी से खौफ में है, लेकिन इस बार चर्चा में सिर्फ़ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि “नो-हैंडशेक” पॉलिसी भी है।