

वीवो 14 जुलाई को दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है, एक फोल्डेबल प्रीमियम फोन और दूसरा पावरफुल रेगुलर डिवाइस। जानिए इनकी खासियतें और संभावित कीमतें।
Vivo X Fold 5 आज होगा लॉन्च (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
New Delhi: अगर आप इस समय एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो वीवो आज आपके लिए दो शानदार विकल्प पेश करने जा रहा है। आज यानी 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे, वीवो भारत में दो नए स्मार्टफोन- Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE लॉन्च करने जा रहा है। एक ओर जहां X Fold 5 एक अत्याधुनिक फोल्डेबल डिवाइस है, वहीं X200 FE एक कॉम्पैक्ट लेकिन दमदार स्मार्टफोन है। दोनों डिवाइसेज़ को आप वीवो की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे।
Vivo X Fold 5 को कंपनी ने खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए डिजाइन किया है जो फोल्डेबल स्मार्टफोन में बेहतरीन परफॉर्मेंस और इनोवेटिव डिज़ाइन की तलाश में हैं। इसमें 8.03 इंच की इंटरनल AMOLED डिस्प्ले और 6.53 इंच की कवर डिस्प्ले मिलेगी, दोनों ही 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती हैं। डिवाइस को Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से पावर मिलेगा और इसमें 6GB रैम और 512GB स्टोरेज हो सकती है।
X200 FE की जानें कीमत
फोन में 6000mAh की बैटरी के साथ 80 वॉट फास्ट चार्जिंग और 40 वॉट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। यह डिवाइस सैमसंग के लेटेस्ट फोल्ड की तरह ही काफी पतला होगा। फोल्ड करने पर इसकी मोटाई 9.2mm और खुलने के बाद मात्र 4.3mm रह जाएगी।
X Fold 5 कैमरा सेगमेंट में भी निराश नहीं करता। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, JN1 अल्ट्रा वाइड लेंस और एक ट्रिपल फोकस फोटो सेंसर शामिल हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 20MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस डिवाइस की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये होने की उम्मीद है और यह केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है।
दूसरा डिवाइस, Vivo X200 FE, एक रेगुलर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है जो परफॉर्मेंस, बैटरी और कैमरा में समझौता नहीं करना चाहते। इसमें 6.31 इंच का AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर मिल सकता है। यह प्रोसेसर गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए शानदार माना जाता है।
इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6500mAh बैटरी है, जो 90 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा वाइड सेंसर देखने को मिल सकता है।
Vivo X200 FE की कीमत 50,000 से 60,000 रुपये के बीच हो सकती है। यह फोन भी आज दोपहर 12 बजे लॉन्च के साथ वीवो वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
Vivo के ये दोनों स्मार्टफोन अपने-अपने सेगमेंट में दमदार फीचर्स के साथ आ रहे हैं। एक ओर जहां X Fold 5 प्रीमियम यूजर्स को टारगेट कर रहा है, वहीं X200 FE मिड-रेंज सेगमेंट में शानदार बैलेंस ऑफर करता है। यदि आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह आप के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।