

इंस्टाग्राम ऐप में अब यूजर्स को रील्स में ऑडियो एडजस्टमेंट का नया और बेहतर फीचर मिल रहा है। पढ़िए डाइनामइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
इंस्टाग्राम (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ऐप में अब यूजर्स को रील्स में ऑडियो एडजस्टमेंट का नया और बेहतर फीचर मिल रहा है। इस नए ऑडियो मिक्स फीचर के ज़रिए अब आप इंस्टाग्राम रील्स में एक साथ 20 ऑडियो ट्रैक्स को जोड़ सकते हैं और हर ट्रैक की टाइमिंग, वॉल्यूम और प्लेसमेंट को अलग-अलग एडजस्ट भी कर सकते हैं।
कब हुआ ये बदलाव?
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनूसार, इंस्टाग्राम ने हाल ही में यह अपडेट रोलआउट किया है। यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन इसके लिए यह जरूरी है कि इंस्टाग्राम ऐप का लेटेस्ट वर्जन आपके डिवाइस में इंस्टॉल हो।
कहां मिलेगा यह फीचर?
यह फीचर इंस्टाग्राम ऐप के रील क्रिएशन इंटरफेस में उपलब्ध है। जब आप कोई नई रील बनाना शुरू करेंगे, तो "Add to Mix" नामक विकल्प दिखाई देगा, जहां से ऑडियो को जोड़ा और कस्टमाइज किया जा सकता है।
कौन कर सकता है इसका इस्तेमाल?
यह फीचर उन सभी यूजर्स के लिए है जो इंस्टाग्राम पर क्रिएटिव रील्स बनाते हैं—चाहे वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हों, छोटे व्यवसायी, म्यूजिक आर्टिस्ट या फिर आम यूजर्स। यह टूल उन लोगों के लिए खास है जो रील्स को ज्यादा आकर्षक और यूनिक बनाना चाहते हैं।
क्यों है यह खास?
कैसे करें इसका इस्तेमाल?