दो साल तक Gmail नहीं खोला तो हो सकता है बड़ा नुकसान, Google की नई पॉलिसी ने मचाई हलचल!

Google की नई इनएक्टिविटी पॉलिसी के तहत, अगर आप 2 साल तक Gmail या Google की अन्य सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं करते, तो आपका अकाउंट डिलीट हो सकता है। इसका मतलब है कि आपके ईमेल, फोटोज और Drive के डॉक्यूमेंट्स हमेशा के लिए खो सकते हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 20 July 2025, 2:58 PM IST
google-preferred

New Delhi: जीमेल, Google की सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद ईमेल सर्विस, आज दुनिया भर में अरबों लोगों की डिजिटल जिंदगी का अहम हिस्सा है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि अगर आप अपने Gmail अकाउंट को लंबे समय तक इस्तेमाल न करें तो क्या होगा? क्या आपका अकाउंट अपने आप डिलीट हो जाएगा? Google की लेटेस्ट इनएक्टिविटी पॉलिसी ने इस सवाल का जवाब दे दिया है और हर Gmail यूजर को इसे समझना बेहद जरूरी है।

Google की मौजूदा पॉलिसी (जुलाई 2025 तक) के अनुसार, अगर आपका Gmail अकाउंट लगातार 2 साल (730 दिन) तक इनएक्टिव रहता है, तो उसे डिलीट करने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इनएक्टिविटी का मतलब है कि यूजर ने इस दौरान न तो Gmail में साइन इन किया और न ही Google की किसी अन्य सर्विस, जैसे Google Drive, YouTube, Google Photos, Google Maps या Google Search का इस्तेमाल किया। यानी अगर आपने अपने अकाउंट से कोई भी डिजिटल गतिविधि नहीं की, तो Google इसे निष्क्रिय मान सकता है।

क्या माना जाता है एक्टिव अकाउंट?

Google तब तक आपके अकाउंट को एक्टिव मानता है, जब तक आप इसमें साइन इन करते हैं या Google की किसी सर्विस का उपयोग करते हैं। मसलन, एक ईमेल पढ़ना या भेजना, YouTube पर वीडियो देखना, Google Photos में तस्वीरें अपलोड करना या Google Drive में फाइल्स को एक्सेस करना भी आपके अकाउंट को एक्टिव रखता है। यानी सिर्फ Gmail ही नहीं, Google की दूसरी सर्विसेज का इस्तेमाल भी आपके अकाउंट को डिलीट होने से बचा सकता है।

Google देता है कई मौके

अच्छी बात ये है कि Google आपके अकाउंट को अचानक डिलीट नहीं करता। अगर आपका अकाउंट 2 साल की इनएक्टिविटी की ओर बढ़ रहा है, तो Google आपके रिकवरी ईमेल या फोन नंबर पर कई बार वॉर्निंग नोटिफिकेशन्स भेजता है। ये नोटिफिकेशन्स आपको सतर्क करते हैं कि आप साइन इन करके अपने अकाउंट को बचा सकते हैं। लेकिन अगर आप इन चेतावनियों को नजरअंदाज करते हैं, तो Google आपके अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कर सकता है। इसका मतलब है कि आपके सभी ईमेल, Google Drive के डॉक्यूमेंट्स, Google Photos की यादें और अन्य डेटा हमेशा के लिए खो सकता है।

पेड स्टोरेज का भी रखें ध्यान

अगर आपने Google One के जरिए अतिरिक्त स्टोरेज के लिए पेमेंट किया है, तो भी इनएक्टिविटी के कारण आपका डेटा खतरे में पड़ सकता है। Google की स्टोरेज पॉलिसी के तहत, अगर आप स्टोरेज का भुगतान बंद करते हैं और अकाउंट इनएक्टिव रहता है, तो Google Drive या Google Photos से आपका कंटेंट डिलीट हो सकता है। इसलिए, अगर आप अपने डेटा को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो समय-समय पर अपने अकाउंट को चेक करें।

अकाउंट बचाने का आसान तरीका

अपने Gmail अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए आपको बस इतना करना है कि हर दो साल में कम से कम एक बार अपने अकाउंट में साइन इन करें। इसके अलावा, अपने रिकवरी ईमेल और फोन नंबर को अपडेट रखें, ताकि Google की वॉर्निंग्स आपको समय पर मिल सकें। आप चाहें तो अपने फोन में रिमाइंडर सेट कर सकते हैं, ताकि अकाउंट चेक करना न भूलें। याद रखें, एक छोटी सी लापरवाही आपके सालों पुराने ईमेल, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और कीमती यादों को हमेशा के लिए मिटा सकती है।

Google का मकसद यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखना है, लेकिन पुराने और अनुपयोगी अकाउंट्स को हटाकर सिस्टम को अपडेट रखना भी जरूरी है। इसलिए, अगर आप अपने Gmail अकाउंट को खोना नहीं चाहते, तो इसे समय-समय पर चेक करते रहें। एक छोटा सा लॉगिन आपके डिजिटल खजाने को बचा सकता है। तो, आज ही अपने Gmail में लॉगिन करें और अपने डेटा को सुरक्षित रखें।

Location : 

Published :