Samsung Galaxy Z Fold 8 बनाम iPhone Fold, कौन देगा बेहतर परफॉर्मेंस और कैमरा?

Apple पहली बार फोल्डेबल iPhone लॉन्च करने जा रहा है, जिससे Samsung के Galaxy Z Fold 8 को सीधी चुनौती मिलेगी। डिस्प्ले, कैमरा, परफॉर्मेंस और बैटरी के मामले में कौन सा फोन ज्यादा दमदार होगा? जानिए Foldable iPhone vs Galaxy Z Fold 8 का पूरा कंपेरिजन।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 19 January 2026, 10:31 AM IST
google-preferred
1 / 7 \"Zoom\"पिछले कुछ सालों से फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में सैमसंग का एकछत्र राज रहा है। Galaxy Z Fold और Z Flip सीरीज के जरिए सैमसंग दुनिया भर में अपनी पकड़ बनाए हुए है। लेकिन अब यह स्थिति बदलने वाली है। Apple भी पहली बार फोल्डेबल फोन मार्केट में कदम रखने जा रहा है, जिससे सैमसंग को सीधी चुनौती मिलने तय मानी जा रही है। (Img Source: Google)
2 / 7 \"Zoom\"रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple सितंबर 2026 में अपना पहला Foldable iPhone लॉन्च कर सकती है। वहीं, उससे कुछ महीने पहले ही Samsung अपना अगला फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 8 बाजार में उतारेगी। दोनों डिवाइसेज के संभावित फीचर्स सामने आ चुके हैं, जिनसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मुकाबला कितना जबरदस्त होने वाला है। (Img Source: Google)
3 / 7 \"Zoom\"डिस्प्ले के मामले में Apple अपने फोल्डेबल iPhone से बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। Foldable iPhone में 5.3 इंच का कवर डिस्प्ले और 7.8 इंच का मेन डिस्प्ले मिल सकता है। खास बात यह है कि इसमें क्रीज-फ्री डिस्प्ले होने का दावा किया जा रहा है। वहीं Samsung Galaxy Z Fold 8 में 6.5 इंच का कवर डिस्प्ले और 8 इंच की बड़ी मेन स्क्रीन दी जा सकती है। दोनों फोन्स का आस्पेक्ट रेशो अलग होगा, जिससे यूजर एक्सपीरियंस में भी फर्क देखने को मिलेगा। (Img Source: Google)
4 / 7 \"Zoom\"कैमरा सेगमेंट में दोनों कंपनियां अलग-अलग रणनीति अपनाती दिख रही हैं। Foldable iPhone में 48MP + 48MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा कवर और मेन डिस्प्ले पर अलग-अलग 18MP के फ्रंट कैमरे दिए जा सकते हैं। दूसरी ओर Galaxy Z Fold 8 रियर कैमरा के मामले में ज्यादा पावरफुल नजर आता है। इसमें 200MP + 50MP + 12MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। फ्रंट में दोनों डिस्प्ले पर 10MP-10MP कैमरे दिए जा सकते हैं। (Img Source: Google)
5 / 7 \"Zoom\"परफॉर्मेंस के मामले में यह टक्कर बेहद दिलचस्प होने वाली है। Apple अपने फोल्डेबल फोन में A20 Pro चिपसेट दे सकती है, जो TSMC की 2nm प्रोसेस पर तैयार होगा। इसे 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं Samsung Galaxy Z Fold 8 में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जो 3nm प्रोसेस पर बना होगा। इसे 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। (Img Source: Google)
6 / 7 \"Zoom\"बैटरी के मामले में फिलहाल Samsung आगे नजर आता है। Galaxy Z Fold 8 में 5,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। वहीं Foldable iPhone की बैटरी कैपेसिटी और चार्जिंग स्पीड को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि माना जा रहा है कि Apple अपनी बैटरी एफिशिएंसी पर फोकस करेगा। (Img Source: Google)
7 / 7 \"Zoom\"अगर लीक फीचर्स पर नजर डालें तो Samsung हार्डवेयर और कैमरा में मजबूत दिखता है, जबकि Apple डिस्प्ले टेक्नोलॉजी और चिपसेट में बड़ा दांव खेल सकता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि Foldable iPhone vs Galaxy Z Fold 8 की यह जंग फोल्डेबल फोन मार्केट को पूरी तरह बदल सकती है। (Img Source: Google)

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 19 January 2026, 10:31 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement