Electric Car: भारत में टेस्ला की धमाकेदार शुरुआत, Model Y की बुकिंग शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला ने भारत में अपनी पहली कार Tesla Model Y लॉन्च कर दी है। 15 जुलाई 2025 को लॉन्च हुई इस कार की बुकिंग फिलहाल दिल्ली, मुंबई और गुड़गांव के लिए ओपन की गई है। दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत सबसे कम है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 18 July 2025, 12:39 PM IST
google-preferred

New Delhi: अमेरिका की प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित शुरुआत कर दी है। 15 जुलाई 2025 को Tesla Model Y की लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कदम रखा। पर्यावरण के अनुकूल तकनीक और अत्याधुनिक फीचर्स से लैस यह इलेक्ट्रिक SUV अब भारत के तीन प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई और गुड़गांव में रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है।

क्या है कीमत और वेरिएंट्स?

Model Y RWD (रियर व्हील ड्राइव): ऑन-रोड कीमत ₹61.07 लाख से शुरू।

Model Y Long Range RWD: ₹69.15 लाख की ऑन-रोड कीमत पर उपलब्ध।

इस मॉडल को 6 आकर्षक रंगों में उतारा गया है: स्टील्थ ग्रे, पर्ल व्हाइट मल्टी कोट, डायमंड ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, क्विक सिल्वर और अल्ट्रा रेड।

दिल्ली में सबसे सस्ती, गुड़गांव में सबसे महंगी

दिल्ली में टेस्ला Model Y के स्टील्थ ग्रे वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत ₹61,06,690 है, जो भारत में सबसे सस्ती है। मुंबई में यह कीमत ₹61,07,190 और गुड़गांव में सबसे अधिक ₹66,76,831 है। इससे साफ है कि दिल्ली में रजिस्ट्रेशन कराने पर टेस्ला कार सबसे किफायती पड़ती है।

booking of Model Y starts

Model Y की बुकिंग शुरू

बुकिंग और डिलीवरी प्रक्रिया

टेस्ला की वेबसाइट के माध्यम से इस कार की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। मुंबई में कंपनी का पहला शोरूम खोला गया है, लेकिन बुकिंग और रजिस्ट्रेशन अन्य शहरों से भी हो रही है, जिससे यह स्पष्ट है कि कंपनी धीरे-धीरे अपना विस्तार कर रही है।

तकनीक में सबसे आगे

  • 15 इंच की बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले, जो टेस्ला के खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
  • ओवर-द-एयर सॉफ़्टवेयर अपडेट्स, जो गाड़ी को लगातार बेहतर बनाते हैं।
  • प्रीमियम साउंड सिस्टम, जिससे म्यूजिक अनुभव शानदार होता है।
  • मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, जो हर यात्री को आरामदेह तापमान देता है।
  • Tesla मोबाइल ऐप से गाड़ी को रियल टाइम में कंट्रोल करने की सुविधा।

भारत में EV क्रांति को बढ़ावा

टेस्ला की भारत में एंट्री को इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) क्रांति में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि देश में प्रीमियम ईवी सेगमेंट को भी नया मुकाम मिलेगा।

Location :