

आज के डिजिटल युग में ई-आधार (e-Aadhaar) की मांग तेजी से बढ़ रही है। कई लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या ई-आधार डाउनलोड करने या बनवाने के लिए कोई शुल्क देना होता है या यह सुविधा पूरी तरह मुफ्त (Free) है।
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स- गूगल)
New Delhi News: आधार कार्ड भारत में एक बेहद अहम दस्तावेज बन चुका है। यह न केवल नागरिक की पहचान का प्रमाण है, बल्कि बैंक, सरकारी योजनाओं, मोबाइल सिम, पासपोर्ट, और कई अन्य सेवाओं के लिए भी आवश्यक हो गया है। तकनीकी विकास के साथ अब आधार कार्ड का डिजिटल वर्जन यानी ई-आधार (e-Aadhaar) भी लोगों के बीच लोकप्रिय हो गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या ई-आधार बनवाने या डाउनलोड करने के लिए कोई शुल्क देना पड़ता है? इसका जवाब है- नहीं, ई-आधार पूरी तरह से मुफ्त सेवा है।
ई-आधार क्या है?
ई-आधार, UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड का डिजिटल वर्जन होता है। इसमें वही जानकारी होती है जो आपके फिजिकल आधार कार्ड में मौजूद होती है। यह एक PDF फॉर्मेट में सुरक्षित दस्तावेज होता है। जिसे UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट या mAadhaar ऐप से डाउनलोड किया जा सकता है।
ई-आधार डाउनलोड करना एकदम मुफ्त
UIDAI द्वारा ई-आधार डाउनलोड करने की सुविधा बिल्कुल मुफ्त (Free of Cost) प्रदान की जाती है। कोई भी नागरिक UIDAI की वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी दर्ज करके ई-आधार डाउनलोड कर सकता है।
ई-आधार कैसे डाउनलोड करें?
क्या कहीं पैसे लिए जाते हैं?
अगर आप किसी साइबर कैफे या लोक सेवा केंद्र से ई-आधार डाउनलोड करवाते हैं, तो वहां केवल प्रिंटिंग चार्ज के रूप में मामूली शुल्क लिया जा सकता है। लेकिन डाउनलोड प्रक्रिया के लिए UIDAI किसी भी तरह का शुल्क नहीं लेता। यदि कोई व्यक्ति आपसे डाउनलोड करने के लिए अतिरिक्त शुल्क वसूलता है, तो आप उसकी शिकायत UIDAI के हेल्पलाइन 1947 पर कर सकते हैं।
ई-आधार की मान्यता
UIDAI ने यह भी स्पष्ट किया है कि ई-आधार की वैधता उतनी ही है जितनी फिजिकल आधार कार्ड की। इसे कहीं भी पहचान प्रमाण (ID Proof) के रूप में स्वीकार किया जा सकता है।