ChatGPT Down: डाउन रहा ओपनएआई का चैटजीपीटी, जानिए क्या रही वजह

ओपनएआई का लोकप्रिय चैटबॉट, चैटजीपीटी, अचानक से डाउन हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए क्या थी चैटजीपीटी डाउन होने की वजह

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 10 June 2025, 6:11 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मंगलवार को दुनिया भर में ओपनएआई का लोकप्रिय चैटबॉट चैटजीपीटी अचानक डाउन हो गया, जिससे लाखों यूजर्स को इसकी सेवाओं का इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस समस्या का असर भारत, अमेरिका और कई अन्य देशों में देखने को मिला है। रियल-टाइम मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर के डेटा के मुताबिक, यह डाउनटाइम दोपहर करीब 3 बजे शुरू हुआ और उसी समय से यूजर्स की ओर से शिकायतें आनी शुरू हो गईं।

संदेश से परेशान उपयोगकर्ता

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चैटजीपीटी से सवाल पूछने पर अधिकांश उपयोगकर्ताओं को बार-बार कुछ गड़बड़ हो गई है संदेश दिखाई दे रहा था। इसके अलावा कुछ उपयोगकर्ताओं ने बताया कि उन्हें नेटवर्क से संबंधित त्रुटि का संदेश भी मिल रहा था और कुछ को पुनः प्रयास करें जैसे निर्देश दिए गए थे। इस तकनीकी गड़बड़ी ने उपयोगकर्ताओं की कार्यक्षमता को भी प्रभावित किया, खासकर उन लोगों की जो चैटजीपीटी पर निर्भर थे।

ओपनएआई का आधिकारिक बयान

ओपनएआई ने अपने सिस्टम स्टेटस पेज पर आउटेज की पुष्टि की और कहा कि चैटजीपीटी के साथ साथ इसका टेक्स्ट-टू-वीडियो प्लेटफॉर्म सोरा भी प्रभावित हुआ है। कंपनी ने कहा चैटजीपीटी कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए त्रुटियाँ दिखा रहा है जबकि कुछ उपयोगकर्ताओं को देरी से उत्तर मिल रहे हैं। हम इस मुद्दे की जांच कर रहे हैं और इसे जल्द ही हल करने का प्रयास करेंगे।

हालांकि ओपनएआई ने इस आउटेज के समाधान के लिए कोई स्पष्ट समयसीमा नहीं दी। इससे उपयोगकर्ताओं में चिंता और असंतोष पैदा हो गया है खासकर तब जब यह सेवा वाणिज्यिक और व्यक्तिगत उपयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

प्रभावित क्षेत्र और उपयोगकर्ता अनुभव

सबसे ज़्यादा शिकायतें भारत और अमेरिका से आईं, जहाँ ChatGPT का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। इन दोनों देशों के उपयोगकर्ताओं ने चैटबॉट के काम न करने और अन्य तकनीकी समस्याओं की शिकायत की। इसके अलावा कई अन्य देशों के उपयोगकर्ताओं ने भी इस आउटेज के बारे में शिकायत की, जिससे पता चलता है कि यह समस्या वैश्विक स्तर पर फैली हुई थी।

Location : 

Published :