अगर आधार कार्ड में लगी बचपन की फोटो अब पहचान में दिक्कत पैदा कर रही है, तो उसे बदलवाना बेहद जरूरी है। UIDAI आधार धारकों को फोटो अपडेट कराने की सुविधा देता है, लेकिन इसके लिए ऑनलाइन नहीं बल्कि आधार सर्विस सेंटर जाना होता है। जानिए फोटो बदलवाने का पूरा प्रोसेस।

आधार कार्ड (Img: Google)
New Delhi: आधार कार्ड आज देश के हर नागरिक के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज बन चुका है। बैंक खाता खुलवाने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, मोबाइल सिम से लेकर स्कूल-कॉलेज के कामों तक, हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है। लेकिन कई लोगों के लिए आधार कार्ड में लगी बचपन की फोटो अब परेशानी का कारण बन रही है।
उम्र बढ़ने के साथ चेहरे में आए बदलाव के चलते फोटो और वास्तविक पहचान में फर्क नजर आने लगता है, जिससे कई बार सवाल उठ जाते हैं।
ऐसी स्थिति में लोग आधार कार्ड दिखाने में झिझक महसूस करते हैं। खासतौर पर बैंक, एयरपोर्ट, परीक्षा केंद्र या किसी सरकारी दफ्तर में फोटो मैच न होने पर काम अटक सकता है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) आधार कार्ड में फोटो अपडेट कराने की सुविधा देता है।
हालांकि यह सुविधा नाम, पता या मोबाइल नंबर की तरह ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। आधार में फोटो बदलवाने के लिए आपको खुद आधार एनरॉलमेंट या आधार सर्विस सेंटर जाना होगा। UIDAI के नियमों के अनुसार, फोटो अपडेट के दौरान बायोमेट्रिक प्रक्रिया भी पूरी की जाती है, ताकि पहचान से जुड़ी किसी तरह की गलती न रहे।
लियोनेल मेसी क्यों 22 मिनट में ही छोड़ गए कोलकाता स्टेडियम? हो गया बड़ा खुलासा
फोटो अपडेट कराने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होता है। वेबसाइट के “My Aadhaar” सेक्शन में जाकर “Enrollment and Update Forms” का विकल्प चुनना होता है। यहां से आधार अपडेट फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकालना जरूरी है। इस फॉर्म में अपना नाम, आधार नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी सावधानी से भरनी होती है।
फॉर्म भरने के बाद नजदीकी आधार एनरॉलमेंट या सर्विस सेंटर पर जाना होता है। वहां केंद्र पर मौजूद कर्मचारी आपके फॉर्म की जांच करते हैं। इसके बाद मौके पर ही आपकी नई फोटो क्लिक की जाती है। साथ ही, आइरिस स्कैन और फिंगरप्रिंट जैसी बायोमेट्रिक प्रक्रिया भी पूरी की जाती है। पूरी प्रक्रिया UIDAI के तय मानकों के अनुसार होती है।
जल्द हाजिर हो शुभम जायसवाल… कोडीन कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट पर शिकंजा तोज, ED ने बुलाया ऑफिस
आधार में फोटो अपडेट कराने के लिए निर्धारित शुल्क देना होता है। UIDAI की ओर से इस सेवा के लिए 100 रुपये शुल्क लिया जाता है, जिसमें जीएसटी भी शामिल होता है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट स्लिप दी जाती है, जिस पर URN (Update Request Number) लिखा होता है।
इस URN नंबर की मदद से आप अपने आधार अपडेट का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। UIDAI की वेबसाइट पर जाकर “Check Aadhaar Update Status” विकल्प में URN नंबर डालकर यह देखा जा सकता है कि आपका अपडेट किस चरण में है। आमतौर पर आधार में फोटो अपडेट होने में 30 से 90 दिन तक का समय लग सकता है।