भारत में जल्द शुरू होगी D2D सर्विस: बिना नेटवर्क भी चलेगी कॉल और चैट, कैसे काम करेगी यह तकनीक?
D2D यानी डिवाइस-टू-डिवाइस सेवा, भारत में मोबाइल नेटवर्क की तस्वीर बदल सकती है। इस तकनीक से दो फ़ोन सीधे जुड़ सकेंगे और बिना इंटरनेट, टावर या सिम कार्ड के कॉल और मैसेज का आदान-प्रदान कर सकेंगे। जानें कि यह तकनीक कैसे काम करेगी और इसे कब लॉन्च किया जा सकता है।