डायमंड ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज चोपड़ा, जानिये फाइनल की ये खास बातें

डीएन ब्यूरो

टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एक और ऐतिहासिक कीर्तिमान रचते हुए ज़्यूरिख़ में डायमंड लीग फाइनल का जेवलिन थ्रो खिताब अपने नाम किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

डायमंड ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज
डायमंड ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज


ज़्यूरिख़: टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एक और ऐतिहासिक कीर्तिमान रचते हुए ज़्यूरिख़ में डायमंड लीग फाइनल का जेवलिन थ्रो खिताब अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के राजौरी शहर में धारा 144 लागू, जानिये पूरा मामला

नीरज ने गुरुवार को अपने दूसरे प्रयास में 88.44 मीटर की दूरी पर भाला फेंका जो उन्हें जीत दिलाने के लिए काफी था।विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता को अन्य पांच प्रतिभागियों से कोई मुकाबला देखने को नहीं मिला और नीरज ने आसानी से डायमंड लीग फाइनल में पहला स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस बोली- भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब से भाजपा परेशान

नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 88.44 मीटर के थ्रो के बाद तीसरे प्रयास में 88 मीटर और चौथे प्रयास में 86.11 मीटर का थ्रो किया। नीरज का पांचवां प्रयास 87 मीटर था जबकि उनका अंतिम प्रयास 83.6 मीटर था।  (वार्ता)










संबंधित समाचार