मुंबई हवाईअड्डे पर जिम्बाब्वे की छात्रा बैग में कारतूस मिलने पर गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

जिम्बाब्वे की 20 वर्षीय एक युवती को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर, उसके बैग से कारतूस मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 29 August 2023, 2:11 PM IST
google-preferred

मुंबई: जिम्बाब्वे की 20 वर्षीय एक युवती को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर, उसके बैग से कारतूस मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सहार पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि भारत के एक कॉलेज में दाखिला लेने वाली इस महिला की पहचान प्रोग्रेस मरुम्बवा के रूप में हुई है जिसने दावा किया है कि यह कारतूस उसके बैग में साजिश के तहत रखा गया है।

महिला, एक कॉलेज में बीएससी (मेडिकल लैब साइंस) के प्रथम वर्ष की पढ़ाई करने के लिए लुधियाना जा रही थी।

अधिकारी ने बताया कि वह रविवार को सुबह मुंबई आई थी और उसे विमान से दिल्ली जाना था।

अधिकारी ने बताया कि सामान की जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उसके बैग से एक कारतूस बरामद किया। उन्होंने कहा, ''उसे पुलिस थाने लाया गया और शस्त्र अधिनियम के गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की जांच जारी है।''

Published : 
  • 29 August 2023, 2:11 PM IST

Advertisement
Advertisement