Zika virus: पुणे में जीका के 5 नए केस, 3 गर्भवती महिलाओं के साथ कुल 11 मरीज, जानें क्या हैं लक्षण

महाराष्ट्र के पुणे में जीका वायरस के 5 नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है। पीएमसी ने शनिवार को तीन गर्भवती महिलाओं सहित शहर के पांच और लोगों में जीका संक्रमण की पुष्टि की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 July 2024, 1:50 PM IST
google-preferred

महाराष्ट्र: पुणे में जीका वायरस के 5 नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है। पीएमसी ने शनिवार को तीन गर्भवती महिलाओं सहित शहर के पांच और लोगों में जीका संक्रमण की पुष्टि की है। इसी के साथ ही 20 जून से अब तक कुल 11 मामले सामने आ चुके हैं।

इधर नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। संक्रमित सभी मरीजों के स्वास्थ्य पर डॉक्टर नजर रखे हुए हैं। मरीजों में शरीर पर लाल चिकत्ते, बुखार और मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण देखे गए हैं। इनका इलाज किया जा रहा है। जीका वायरस से संक्रमित सभी 11 मरीजों के स्वास्थ्य पर डॉक्टर नजर रखे हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीएमसी के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश दिघे ने कहा कि एनआईवी ने शुक्रवार देर रात तीन नए मामलों की पुष्टि की। डॉ. वर्षाली माली ने कहा कि जीका वायरस से सबसे ज्यादा खतरा गर्भवती महिला (Pregnant Women) को रहता है। इस वायरस के होने से समय से पहले जन्म और गर्भपात सहित अन्य जोखिम बढ़ जाते हैं।

क्या है लक्षण और बचाव?

डॉक्टरों के मुताबिक, जीका वायरस से संक्रमित मरीजों को बुखार आता रहता है। मरीज सिरदर्द और जोड़ों में दर्द की शिकायत कर सकते हैं। आंखें लाल हो जाती हैं. शरीर पर लाल चकत्ते भी निकल जाते हैं. चूंकि, यह संक्रमण मच्छर के काटने से फैलता है, इसलिए घर के आसपास पानी जमा न होने दें। बचाव के लिए पूरी बाजू़ के कपड़े पहनें, जिन इलाकों में संक्रमित मरीज रह रहे हैं, वहां जाने से परहेज करें. साथ ही खाने का विशेष ध्यान रखें।

Published :