विश्व कप खेलने को लेकर उत्साहित युजवेंद्र चहल ने कही ये बात
क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई। इसमें युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है। अपना पहला विश्व कप खेलने को लेकर उत्साहित युजवेंद्र चहल ने ये बातें कही है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
मुंबई: अपना पहला विश्व कप खेलने को लेकर उत्साहित युजवेंद्र चहल ने कहा कि फिलहाल उनका फोकस आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के अभियान को ढर्रे पर लाने पर है। चहल को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया जो 30 मई से इंग्लैंड में विश्व कप खेलेगी ।
हरियाणा के इस लेग स्पिनर ने कहा कि विश्व कप में एक महीना है और मैं अभी भी आरसीबी के लिये खेल रहा हूं। मेरी नजरें अगले सात मैचों पर है। उन्होंने कहा कि यह मेरा पहला विश्व कप है और मैं काफी उत्साहित हूं। हर कोई विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है तो मैं उत्साहित हूं ।
यह भी पढ़ें |
ICC World Cup Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया के साथ इन खिलाड़ियों में दिखेगी आपसी जंग, जानिये विश्व कप फाइनल की खास बातें
यह भी पढ़ें |
ICC World Cup: क्रिकेट विश्व कप के मैच देखने का बना ये नया रिकॉर्ड, जानिये कितने लोग पहुंचे स्टेडियम
मुंबई इंडियंस के हाथों कल मिली हार के लिये उन्होंने किसी एक पर ठीकरा फोड़ने से इनकार करते हुए कहा कि यह टीम का खेल है। उन्होंने कहा कि किसी एक गेंदबाज को दोषी नहीं ठहरा सकते । यह टीम का खेल है। यदि हम हारे हैं तो मैं गेंदबाज होने के नाते उस हार को स्वीकार करता हूं । (भाषा)