दिल्ली में कानून-व्यवस्था का बुरा हाल, फिर हुई चाकूबाजी

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में कथित तौर पर पड़ोसियों के साथ झगड़े के बाद 26 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 March 2023, 11:39 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में कथित तौर पर पड़ोसियों के साथ झगड़े के बाद 26 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने  यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक, बृहस्पतिवार को हुई इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और सात किशोरों को पकड़ा गया है।

पुलिस ने बताया कि राजू (36) ने सिरसपुर के जीवन पार्क निवासी बबलू की पत्नी से कथित तौर पर झगड़ा किया और नशे की हालत में उसके साथ दुर्व्यवहार किया।

उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद राजू कुछ अन्य लोगों को बबलू के कमरे में ले आया, जहां उनमें से एक ने कथित तौर पर उसे चाकू मार दिया।

पुलिस ने बताया कि समयपुर बादली पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि पीड़ित मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का रहने वाला है और हाल ही में दिल्ली आया था।

Published : 
  • 5 March 2023, 11:39 AM IST

Related News

No related posts found.