यूपी के प्रतापगढ़ में शादी समारोह में युवक की गोली मारकर हत्या, मौसेरे भाई समेत तीन के विरुद्ध मामला दर्ज

जिला मुख्यालय से पचास किलोमीटर दूर थाना उदयपुर क्षेत्र के ईश्वरी का पुरवा कुंभीआईमा गांव में वैवाहिक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को मौसेरे भाई सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 May 2023, 4:42 PM IST
google-preferred

प्रतापगढ़: जिला मुख्यालय से पचास किलोमीटर दूर थाना उदयपुर क्षेत्र के ईश्वरी का पुरवा कुंभीआईमा गांव में वैवाहिक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को मौसेरे भाई सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि सत्य प्रकाश सिंह (40) अहमदाबाद में रहता था और वह अपने भतीजे दुर्गेश सिंह के विवाह में शामिल होने के लिए अपने गांव ईश्वरी का पुरवा कुंभीआईमा आया हुआ था।

उन्होंने बताया कि सोमवार रात मांगलिक कार्यक्रम के दौरान सत्य प्रकाश का मौसेरा भाई ओम प्रकाश सिंह पहुंचा और उससे दस हजार रुपये उधार मांगे। उन्होंने बताया कि धनराशि देने से इनकार करने पर उसने सत्य प्रकाश को तमंचे से गोली मार दी।

उन्‍होंने बताया कि घायल सत्‍य प्रकाश को गंभीर अवस्था में स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों नें उसको मृत घोषित कर दिया, वहीं आरोपी घटना के बाद भाग निकला।

पुलिस नें मृतक के भाई जय प्रकाश सिंह की तहरीर पर मौसेरे भाई ओम प्रकाश सिंह सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Published : 
  • 2 May 2023, 4:42 PM IST

Related News

No related posts found.