अश्लील वीडियो कॉल के जरिये रुपये ऐंठने वाले गिरोह का सदस्य राजस्थान से गिरफ्तार
अश्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने के बाद लोगों को धमकाकर धन ऐंठने वाले एक गिरोह के 22 वर्षीय सदस्य को मध्यप्रदेश पुलिस ने पड़ोसी राजस्थान से सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इंदौर, 20 मार्च (भाषा) अश्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने के बाद लोगों को धमकाकर धन ऐंठने वाले एक गिरोह के 22 वर्षीय सदस्य को मध्यप्रदेश पुलिस ने पड़ोसी राजस्थान से सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध निरोधक शाखा) गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि राजस्थान के भरतपुर जिले से गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरबाज जान (22) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि अरबाज को इंदौर के 55 वर्षीय व्यक्ति की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया, जिसे आरोपी ने जाल में फंसाते हुए 31,800 रुपये की मांग की थी।
यह भी पढ़ें |
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का एक सदस्य गोवा में गिरफ्तार
पाराशर ने बताया कि अरबाज उस गिरोह से जुड़ा है जिसके सदस्य सोशल मीडिया पर महिलाओं के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाते हैं और इसके जरिये पुरुषों से ऑनलाइन दोस्ती कर उन्हें वीडियो कॉल करते हैं।
उन्होंने बताया, ‘‘वीडियो कॉल के दौरान गिरोह के सदस्य एक महिला का पहले से तैयार अश्लील वीडियो चला देते हैं और इस कॉल को रिकॉर्ड कर लेते हैं। कॉल के वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर जाल में फंसे लोगों से धन ऐंठा जाता है।’’
पाराशर ने बताया कि अरबाज के गिरोह के खिलाफ विस्तृत जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने यूपी टीईटी का पेपर आउट करने वाले गिरोह के वांछित सदस्य को लखनऊ से किया गिरफ्तार
भाषा हर्ष रंजन
रंजन