

महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र में जंगल से भटक कर रिहायसी इलाके में आए तेंदुए ने एक युवक को जख्मी कर डाला। ग्रामीणों में भरी दहशत का माहौल है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
लक्ष्मीपुर (महराजगंज): जंगल से भटक कर आए तेंदुए ने एक व्यक्ति को पंजा मारकर घायल कर दिया।तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार व्यास नदी से सटे उत्तरी चौक रेंज के जंगल से भटक कर एक तेंदुआ गेहूं के खेत मे छिपा था। जिसको ग्रामीणों ने देखा तो शोर मचाया।
शोर के बाद तेंदुए ने बुद्धिराम यादव पुत्र रामचंद्र यादव निवासी पड़रहवा थाना पुरंदरपुरपर को तेंदुआ ने पंजे से झपट्टा मार घायल कर दिया। उसके बाह में चोट लगी है। जिसके बाद आस-पास के गांव के लोग दहशत मे आ गए।
इस संबंध में लक्ष्मीपुर रेंजर के के गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि तेंदुआ निकलने की सूचना पर मौके पर गया था। व्यास नदी के उत्तरी चौक रेंज के जंगल से निकलकर तेंदुआ गेहूं के खेत में छिपा था।
एक व्यक्ति को तेंदुए ने उसके बाह पर हमला कर दिया था जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है। गांव मे स्थिति अभी समान्य है गांव वालों को समझा दिया गया है।
मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद हैं।
No related posts found.