पैसों की चोरी को लेकर हुए झगड़े में युवक की मौत

थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल गांव में रहने वाले दो युवकों के बीच बीती रात हुए झगड़े में एक ने दूसरे पर कथित रूप से चारपाई के पाए से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 May 2023, 11:29 AM IST
google-preferred

नोएडा: थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल गांव में रहने वाले दो युवकों के बीच बीती रात हुए झगड़े में एक ने दूसरे पर कथित रूप से चारपाई के पाए से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) राम बदन सिंह ने बताया कि रविवार की देर रात को पुलिस को घटना की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि शिवम और रोहित रिश्तेदार थे और कुछ समय पहले तक साथ रहते थे। अधिकारी के अनुसार शिवम की शादी होने के बाद दोनों अलग रहने लगे थे।

अधिकारी के अनुसार कल रात दोनों के बीच शिवम के पैसों की चोरी को लेकर झगड़ा हो गया जिसका आरोप वह रोहित पर लगा रहा था। सिंह के अनुसार इसी बात को लेकर हुए झगड़े में रोहित ने चारपाई के पाए से शिवम पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि सिर में चोट लगने से शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। सिंह ने बताया कि मृतक के भाई रामकुमार की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चारपाई का पाया भी बरामद हुआ है और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

 

Published : 
  • 15 May 2023, 11:29 AM IST

Related News

No related posts found.