चित्रकूट में सात साल की बच्ची से बलात्कार करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम सात साल की एक बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार किये जाने की घटना सामने आई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 December 2023, 7:57 PM IST
google-preferred

चित्रकूट: चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम सात साल की एक बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार किये जाने की घटना सामने आई है।

इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने 19 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चित्रकूट की पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला ने बताया कि सोमवार की रात करीब साढ़े दस बजे राजापुर थाने को सूचना मिली कि एक गांव में सात साल की एक बच्ची के साथ उसके पड़ोसी सोनू (19) ने शाम में बलात्कार किया। पीड़ित बच्ची उस समय अपने घर के बाहर खेल रही थी।

उन्होंने बताया कि इस सूचना पर फौरन भादंसं की संबंधित धाराओं में मामला दर्जकर आरोपी युवक सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपी ने बताया कि पीड़िता को इलाज के लिए जिले की सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

शुक्ला ने कहा कि बच्ची की उम्र और अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ न्यायालय में जल्द आरोप पत्र (चार्ज शीट) दाखिल किया जाएगा ।

No related posts found.