महाराष्ट्र में स्वयंभू बाबा की हत्या के प्रयास में युवक गिरफ्तार
महाराष्ट्र के नागपुर में एक स्वयंभू बाबा की हत्या के प्रयास के आरोप में पुलिस ने 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में एक स्वयंभू बाबा की हत्या के प्रयास के आरोप में पुलिस ने 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा कि मोहम्मद कुरैशी नामक आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर पंचपावली थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। स्वयंभू बाबा की पहचान बाबा शेख उमर (75) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
Nagpur: मानसिक बीमारी से पीड़ित महिला ने चाकू घोंपकर सास की हत्या कर दी
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसके परिवार के सदस्य बाबा के प्रभाव में आ गए थे और बाबा ने उनसे पैसे लेकर अच्छे भाग्य और सुरक्षा के लिए ताबीज देने का वादा किया था। उसने उन्हें गुमराह कर यह विश्वास दिलाया कि उसके पास अलौकिक शक्तियां हैं।''
कुरैशी स्वयंभू बाबा से नाराज था।
यह भी पढ़ें |
आईटीआई परिसर में आत्महत्या का प्रयास करने वाली छात्रा की मौत, जानिये पूरा मामला
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम 7:15 बजे टेका इलाके के पास कुरैशी ने शेख पर चाकू से हमला किया, जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं, इसके बाद कुरैशी मौके से भाग गया।
उन्होंने बताया कि बाद में शेख को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया।