भीलवाड़ा में युवक और उसकी महिला मित्र ने की आत्महत्या, दोनों थे लापता, जानिये ये बड़ी वजह

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक वन कर्मी और उसकी महिला मित्र ने बांध में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 August 2023, 4:40 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक वन कर्मी और उसकी महिला मित्र ने बांध में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि दोनों मंगलवार दोपहर से लापता थे और कपड़े से बंधे उनके शव बुधवार शाम को मंडोल बांध से बरामद किए गए। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उन्होंने मंगलवार शाम को बांध में कूदकर आत्महत्या की।

पुलिस के अनुसार, युवक और युवती, दोनों शादीशुदा थे और पिछले कुछ वर्षों से एक-दूसरे के संपर्क में थे।

बिजौलिया पुलिस थाने के प्रभारी उगमा राम ने बताया प्राथमिक जानकारी से पता चलता है कि उनमें प्रेम संबंध था।

उन्होंने बताया कि युवक नरेश मांडलगढ़ में श्यामपुरा वन चौकी पर तैनात था जबकि निर्मला नामक महिला अपने पति अंबालाल के साथ बिजौलिया कस्बे में रह रही थी।

अंबालाल गत शनिवार से मध्य प्रदेश में था और पुलिस ने बुधवार को उसे घटना की जानकारी दी।

थानाधिकारी ने कहा, ‘‘नरेश और निर्मला मंगलवार को लापता हो गए थे। उनके फोन बंद थे। नरेश के पिता ने मंगलवार को मांडलगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस बीच बिजौलिया के मंडोल बांध से दो शव बरामद हुए। शवों की पहचान नरेश और निर्मला के रूप में की गई है।’’

Published : 
  • 10 August 2023, 4:40 PM IST

Related News

No related posts found.