बड़े भाई को छोटे भाई ने स्कूटी से बांधकर घसीटा, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने लिया ये एक्शन

राजस्थान में नागौर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बड़े भाई को छोटे भाई द्वारा स्कूटी से बांध कर सड़क पर घसीटने का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 July 2023, 6:59 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान में नागौर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बड़े भाई को छोटे भाई द्वारा स्कूटी से बांध कर सड़क पर घसीटने का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थानाधिकारी रमेन्द्र सिंह हाडा ने बृहस्पतिवार बताया कि ताऊसर गांव के गुर्जर खेडा निवासी हंसराज मेघवाल (35) ने अपने सगे बड़े भाई मनोहर मेघवाल (45) को स्कूटी से बांधकर सड़क पर घसीटा जिसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि हंसराज मेघवाल आदतन शराबी है और बडे भाई के साथ मारपीट भी करता रहता है। उनके अनुसार पुलिस सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के बारे में और जानकारी जुटा रही है।

थानाधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो में बड़े भाई के साथ बहस के बाद हसंराज मेघवाल अपने बडे भाई मनोहर की पिटाई करते तथा कपड़े की रस्सी स्कूटी से बांधकर उसे घसीटता दिखाई दे रहा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।उन्होंने बताया कि पीड़ित भाई संविदा पर काम करता है।

Published : 
  • 20 July 2023, 6:59 PM IST

Related News

No related posts found.