Crime in Delhi: दिल्ली में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, भाई घायल, जानिये विवाद की ये चौंकाने वाली वजह

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के खड्डा कॉलोनी इलाके में मामूली विवाद में 23 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई और उसका भाई इस हमले में घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 September 2023, 11:07 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के खड्डा कॉलोनी इलाके में मामूली विवाद में 23 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई और उसका भाई इस हमले में घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस को खड्डा कॉलोनी के बी ब्लॉक में अर्पण पुलिया के पास चाकूबाजी की घटना की सूचना मिली।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्वी) राजेश देव ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि खड्डा कॉलोनी निवासी दो भाई कमल किशोर और शिवम शर्मा (18) घायल हैं और उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि कमल को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि शिवम के पेट में चाकू घोंपे जाने से वह गंभीर रूप से घायल है और उसका ऑपरेशन किया गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।

आरोपी शाहरुख (22) भी खड्डा कॉलोनी का ही रहने वाला है। उसे पकड़ लिया गया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जांच में पता चला है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे को जानते थे और मामूली विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे जांच कर रही है।

Published : 
  • 13 September 2023, 11:07 AM IST

Related News

No related posts found.