Site icon Hindi Dynamite News

Murder in Chandauli: चंदौली पुलिस को अपराधियों ने दी चुनौती, सरेआम युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के चंदौली में सरेआम चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या कर दी गयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Murder in Chandauli: चंदौली पुलिस को अपराधियों ने दी चुनौती, सरेआम युवक की हत्या

चंदौली: जनपद धानापुर थाना क्षेत्र के महाराई गांव में मंगलवार की देर शाम मनबढ़ों ने गांव के दो युवकों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हैं।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार धानापुर थाना क्षेत्र के महराई गांव में चंदन पुत्र प्रभुनाथ और दिलीप पुत्र मुन्ना बिंद गांव के काली माता मंदिर से मंगलवार की शाम घर वापस आ रहे थे। वे जैसे ही गांव में दाखिल हुए, तभी कुछ मनबढ़ों ने अचानक दोनों पर चाकू से हमला कर दिया।

इस हमले में घायल होकर चंदन और दिलीप वहीं बेहोश होकर गिर गए। जिसके बाद मौका देख हमलावर भाग निकले।

चीख पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण और परिजन मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने दोनों को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया। वहीं दिलीप को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि किसी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है। चाकू के हमले से एक युवक की मौत हो गई है। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version