दिल्ली के सीलमपुर में पॉइंट ब्लैंक रेंज से युवक को सरेआम मारी गोली, जानिए पूरा मामला
देश की राजधानी दिल्ली में दिलदहलाने वाली वारदात सामने आयी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![सीलमपुर में युवक को मारी गोली](https://static.dynamitenews.com/images/2024/04/13/young-man-shot-in-public-from-point-blank-range-in-seelampur-delhi-know-the-whole-matter/661a16b8a202f.jpg)
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सीलमपुर में खौफनाक वारदात सामने आई है। सरेआम सड़क पर जा रहे एक युवक के सिर में प्वाइंट ब्लैंक रेंज (point blank range) से गोली मार दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक शाहनवाज को जेपीसी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे एलएनजेपी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवक के ठीक पीछे से आरोपी ने सरेआम सिर में पिस्टल सटाकर गोली मारी थी। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर इलाके में दहशत फैल गई।
यह भी पढ़ें |
पटना: किराये का मकान देखने के बहाने घर में घुसे बदमाश, युवक के माथे पर मारी गोली
जानकारी के अनुसार घटना सीलमपुर में कल 12 अप्रैल को दिन में 11:34 बजे की है। यहां 35 वर्षीय शाहनवाज ई ब्लॉक कबाड़ी मार्केट में सड़क पर जा रहा था। वह न्यू सीलमपुर दिल्ली का रहने वाला है। वह झूला का काम करता है। शाहनवाज सड़क पर जा रहा था, तभी एक युवक ने पीछे से पॉइंट ब्लैंक रेंज से गोली मार दी और फरार हो गया।
गोली लगते ही शाहनवाज सड़क पर गिर गया। आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया।
यह भी पढ़ें |
बलिया: बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दो युवकों को मारी गोली, जानिए पूरा मामला
चश्मदीदों ने बताया कि सड़क पर चलते समय एक लड़के ने शाहनवाज को पीछे से सिर के पास गोली मार दी। घटनास्थल पर 7.65 एमएम की एक गोली मिली है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने जांच शुरू कर दी। आरोपी की पहचान कर घटना के पीछे का कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है।