मर्चेंट नेवी में नौकरी का झांसा देकर युवक को विदेश में बनाया बंधुआ मजदूर, अब तक फंसा है पीड़ित, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के चरखी दादरी जिले के दगड़ोली गांव का एक युवक कथित रूप से चार महीने से मलेशिया में फंसा हुआ है और उससे बंधुआ मजदूर की तरह काम कराया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


भिवानी: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के दगड़ोली गांव का एक युवक कथित रूप से चार महीने से मलेशिया में फंसा हुआ है और उससे बंधुआ मजदूर की तरह काम कराया जा रहा है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि एक कंपनी के जरिये दीपक नामक एक युवक को मलेशिया भेजा गया था।

सिंह ने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा ने जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपी है और उसी आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि दगड़ोली गांव के वेद प्रकाश ने पुलिस से शिकायत की कि 10 नवंबर 2022 को उनके गांव के मोंटू उर्फ रोहित और कादमा गांव के अंकित ने उनसे कहा था कि वे दीपक को मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवा सकते हैं और उसे 80 हजार रुपये प्रतिमाह दिलवा सकते हैं लेकिन उसके बदले में वे आठ लाख रुपये लेंगे।

शिकायतकर्ता के अनुसार उनका परिवार उन दोनों के झांसे में आ गया और उसने करीब छह लाख रुपये उन्हें दे दिये।

वेद प्रकाश ने आरोप लगाया कि मलेशिया जाने के पांच दिन बाद ही दीपक ने फोन कर उनसे से कहा कि वह यहां फंस गया है तथा उसे बंधुआ मजदूरी के लिए भेजा गया है।

शिकायतकर्ता के अनुसार दीपक के सभी दस्तावेज एवं पासपोर्ट एजेंट ने छीन लिए हैं और एजेंट कह रहा है कि दीपक फंस गया है क्योंकि उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं।

वेद प्रकाश के अनुसार दीपक ने उन्हें बताया कि उसका बस चार दिन का यात्रा वीजा था।

जांच अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि दादरी आर्थिक अपराध शाखा ने मोंटू उर्फ रोहित, अंकित, भूपेंद्र शर्मा, एजेंट अनुराग ठाकुर और सन्नी के खिलाफ विभिन्न संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।










संबंधित समाचार