कोल्हुई में ट्रक की चपेट में आने से युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत, मची चीख पुकार

महराजगंज जनपद के कोल्हुई लोटन मार्ग पर एक ट्रक ने पैदल राहगीर को ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2024, 7:34 PM IST
google-preferred

कोल्हुई बाजार (महराजगंज): कोल्हुई लोटन रोड पर शाम करीब 5 बजे के आसपास एक ट्रक ने पैदल चल रहे एक यात्री को जोरदार टक्कर मार दी। पैदल जा रहे व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान खरहरवा गांव के महेंद्र पुत्र हंसराज जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष के रुप में हुई।

घटना की सुचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। परिवार में चीख पुकार मच गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना स्थल पर सूचना पाकर मौके पर कोल्हुई थाना प्रभारी आनंद गुप्ता पहुंचे। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया जबकि ट्रक का ड्राइवर फरार है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही कर पीएम के लिए भेज दिया गया है।