ग्राम प्रधान की शिकायत करने पर मिलेगी ये सजा, विकास कार्यों का बुरा हाल, ग्रामीण भयभीत, जानें पूरा अपडेट

महराजगंज जनपद के धानी ब्लाक अंतर्गत पुरंदरपुर ग्रामसभा के केटोलिया टोला की नारकीय स्थिति बनी है। प्रधान की दबंगई से अब नागरिक भी शिकायत करने से कतरा रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 July 2024, 1:49 PM IST
google-preferred

धानी बाजार (महराजगंज): धानी ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा पुरंदरपुर के केटोलिया में गंदगी का भीषण अंबार लगा हुआ है। बरसात में स्थिति और भी नारकीय हो जाती है। डाइनामाइट न्यूज की टीम पहुंची तो लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बहुत सारे राज खोलकर रख दिए।

लोगों का कहना था कि गंदगी या और कोई समस्या लेकर ग्राम प्रधान के पास जाते हैं तो वह लड़ाई पर उतारू हो जाते हैं। अब तो हम लोग ही साफ सफाई कर लेते हैं। लेकिन बारिश के समय सड़कों पर आवागमन कठिन हो जाता है।

ग्रामीणों ने बताया कि पहले जब नालियां खुली होती थी तो हम लोग सफाई कर निकासी का रास्ता बना लेते थे लेकिन अब नालियां अंडरग्राउंड बनी है जिससे सफाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

गांव में सफाईकर्मी भी नहीं आते हैं। जगह-जगह कूडे का अंबार लगा हुआ है। बारिश में इसी गंदगी के बीच निकलना हमारी मजबूरी बन गई है। 

Published :