जानकर आप भी होंगे दंग, एयरपोर्ट पर विमान यात्रियों के सामान में रोजाना मिलती ये ये वस्तुएं

विमानन सुरक्षा निगरानी संस्था बीसीएएस के मुताबिक विमान यात्रियों के सामान में रोजाना करीब 25,000 प्रतिबंधित वस्तुएं मिलती हैं और इससे सुरक्षाकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2023, 4:51 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: विमानन सुरक्षा निगरानी संस्था बीसीएएस के मुताबिक विमान यात्रियों के सामान में रोजाना करीब 25,000 प्रतिबंधित वस्तुएं मिलती हैं और इससे सुरक्षाकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने इस बात पर भी जोर दिया गया कि देश के विमानन क्षेत्र के विकास के लिए सुरक्षा आवश्यक है।

उन्होंने सोमवार को कहा, ‘‘हम इसमें कोई चूक नहीं कर सकते।’’

हसन ने कहा कि यात्रियों को प्रतिबंधित वस्तुएं ले जाना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि इससे सुरक्षाकर्मियों का काफी समय बचेगा।

बीसीएएस के निदेशक ने विमानन सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही, यह 31 जुलाई से पांच अगस्त के बीच मनाया जा रहा है।

बीसीएएस ने हवाई अड्डों से सुरक्षा जांच क्षेत्रों में ‘स्क्रीन’ पर वाणिज्यिक विज्ञापन दिखाने के बजाय उन स्थानों का इस्तेमाल यात्रियों को प्रतिबंधित वस्तुओं के बारे में जानकारी देने के लिए करने की बात भी कही।

हसन ने साइबर से जुड़े खतरे और संभावित ड्रोन हमले से सावधान रहने की बात भी कही।

Published : 

No related posts found.