Gujarat: योट्टा का एआई डेटा केंद्र मार्च अंत से पहले शुरू होने को तैयार

वैश्विक कंप्यूटिंग कंपनी एनवीडिया की भागीदार योट्टा मार्च अंत से पहले यहां गिफ्ट सिटी में एक ‘‘कृत्रिम मेधा डेटा केंद्र’’ शुरू करने के लिए तैयार है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 January 2024, 1:13 PM IST
google-preferred

गांधीनगर: वैश्विक कंप्यूटिंग कंपनी एनवीडिया की भागीदार योट्टा मार्च अंत से पहले यहां गिफ्ट सिटी में एक ‘‘कृत्रिम मेधा डेटा केंद्र’’ शुरू करने के लिए तैयार है।

द्विवार्षिक वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन में एनवीडिया ग्लोबल फील्ड ऑपरेशंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिकी कंपनी ने डेटा केंद्र स्थापित करने के लिए टाटा समूह और रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ साझेदारी की है।

उन्होंने कहा कि हीरानंदानी समूह की कंपनी योट्टा द्वारा स्थापित किया जा रहा डेटा केंद्र मार्च अंत से पहले शुरू हो जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार त्रिवेदी ने कहा, ‘‘ मुझे आपको यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारा साझेदार योट्टा यहां गिफ्ट सिटी में एक अत्याधुनिक एआई डेटा केंद्र स्थापित कर रहा है। यह मार्च अंत से पहले शुरू हो जाएगा।’’

त्रिवेदी ने कहा कि सॉवरेन जेनेरेटिव एआई के लिए मापनीय डेटा केंद्रों की आवश्यकता होती है। जेनेरेटिव एआई भविष्य में सभी को प्रभावित करेगा।

No related posts found.