यूपी सीएम योगी ने कश्मीर और मणिपुर में शहीद हुए जवानों को दी श्रृद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू और कश्मीर के पुंछ में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 July 2022, 5:55 PM IST
google-preferred

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू और कश्मीर के पुंछ में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद अम्बेडकरनगर निवासी सेना के नायब सूबेदार भगवान सिंह और मणिपुर में फिरोजाबाद निवासी सेना के जवान कमलेश कुमार की शहादत को नमन करते हुए दोनों शूरवीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री याेगी ने मंगलवार को शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत नायब सूबेदार भगवान सिंह और जवान कमलेश कुमार के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।

उन्होंने दोनों शहीदों के परिवार के एक एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा उनके गृह जनपद की एक सड़क का नामकरण दोनों शहीदों के नाम पर करने की भी घोषणा की है। (वार्ता)

Published :