योगी सरकार ने IAS अधिकारी को किया सस्पेंड, मनमाने तरीके से काम करने पर शासन ने लिया एक्शन
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और आईएएस अधिकारी को निलंबित कर दिया है। वहीं अधिकारी के ऊपर इससे पहले भी एक बार एक्शन लिया जा चुका है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: पट्टों को मनमाने तरीके से बहाल करने वाले आईएएस अधिकारी देवीशरण उपाध्याय पर शासन ने एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। देवीशरण उपाध्याय को जुलाई 2022 में राजस्व परिषद प्रयागराज में तैनात किया गया था उनपर अलीगढ़ में भूखंडों के पट्टों को नियमों को ताक पर रखते हुए बहाल करने का आरोप है। अब शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार देवीशरण उपाध्याय वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें जुलाई 2022 में सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज में तैनाती दी गई थी।
यह भी पढ़ें |
UttarPradesh: सरकार ने किया बड़ा बदलाव, बदल रही है राम नगरी की सूरत..
उन पर अलीगढ़ में 35 भूखंडों के पट्टों को मनमाने तरीके से बहाल करने का आरोप है। अलीगढ़ जिला प्रशासन ने इन पट्टों को नियम विरुद्ध दिए जाने पर खारिज करने की संस्तुति की थी।
यह मामला राजस्व परिषद में गया था। जिला प्रशासन की स्पष्ट संस्तुति के बाद उन्होंने इन पट्टों को बहाल करने का आदेश पारित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में सीएम ने बिजली विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित, मचा हड़कंप
आपको बताते चलें कि उन्हें पिछले दिनों सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद, प्रयागराज के पद से हटाते हुए प्रतीक्षारत कर दिया गया था। वे फिलहाल कहीं पर तैनात नहीं थे।