नवविवाहिताओं के लिए योगी सरकार का बड़ा तोहफा

डीएन संवाददाता

गरीब नवविवाहित लड़कियों को योगी सरकार की तरफ से 20 हजार नगदी रूपये के साथ साथ बर्तन और कपड़े भी दिये जायेंगे। इसके साथ ही एक स्मार्टफोन तोहफे के रूप में भेंट की जायेगी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: योगी सरकार ने उत्तर  प्रदेश में गरीब नवविवाहित लड़कियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। योगी सरकार ने गरीब लड़कियों की शादी करवाने का फैसला किया है। साथ ही राज्य सरकार के खर्चे पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: तो यूपी में सभी धर्मों के लोगों के लिए होगा मैरिज रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

यह भी पढ़ें | योगी सरकार ने दिया उत्तर प्रदेश की बेटियों को तोहफा, बेटी के जन्म पर 50 हजार रुपये का मिलेगा बॉन्ड

सबसे बड़ी खास बात ये है कि इस योजना के तहत गरीब नवविवाहित लड़कियों को योगी सरकार की तरफ से 20 हजार रूपये दिये जायेंगे जो  कन्या के खाते में जमा कर दिया जाएगा। इसके साथ ही एक स्मार्टफोन तोहफे के रूप में भेंट की जायेगी। बता दें कि इस योजना के तहत 20 हजार नकदी रुपये के साथ साथ बर्तन और कपड़े भी दिये जायेंगे।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने आधा दर्जन मंत्रियों समेत कई नेताओं की सुरक्षा हटाई

यह भी पढ़ें | यूपी में घटते कोरोना मामलों के बीच शादी व अन्य मांगलिक कार्यों के लिये नई गाइडलाइन जारी, जानिये जरूरी अपडेट

खबरों की माने तो इन गरीब लड़कियों के शादी की जिम्मेदारी जिलाधिकारी को सौंपी गई है। इस सामूहिक विवाह योजना के तहत पहले चरण में 71,400 लड़कियों की शादी कराई जाएगी और उन्हें ये तोहफा भेंट की जायेगी।










संबंधित समाचार