सीएम योगी ने स्वच्छता अभियान की शुरूआत

डीएन ब्यूरो

सीएम योगी ने लखनऊ के बालू अड्डे पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। सीएम योगी मलिन बस्ती में जाकर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और पॉलीथीन पर रोक लगाने की भी बात कही।

सीएम योगी आदित्यनाथ झाड़ू लगाते हुए
सीएम योगी आदित्यनाथ झाड़ू लगाते हुए


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ के बस अड्डे के पास मलिन बस्ती में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। सीएम योगी ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही पॉलीथीन पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा और पार्षदों को भी इलाके साफ रखने का आदेश दिया।

बता दें कि शुक्रवार को लोकभवन में हुई प्रेसवार्ता में योगी सीएम ने कहा था कि यूपी के सभी शहरों को स्वच्छता अभियान से जोड़ कर यूपी में सफाई का ग्राफ बढ़ाया जाएगा। इसी के चलते उन्होंने बैठक कर इस अभियान के लिए गंभीर कदम उठाने के निर्देश दिए और कहा कि स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा।










संबंधित समाचार