

‘रबर डॉल’ के नाम से मशहूर निधि डोगरा ने कोलकाता में हाल ही में संपन्न हुए 67वें नेशनल स्कूल गेम्स में रजत पदक जीता है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
हमीरपुर: 'रबर डॉल' के नाम से मशहूर निधि डोगरा ने कोलकाता में हाल ही में संपन्न हुए 67वें नेशनल स्कूल गेम्स में रजत पदक जीता है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निधि के पिता और गुरु शशि कुमार ने कहा कि हमीरपुर के प्रताप नगर में स्थित सुपर मैगनेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा निधि ने नेशनल योगासन स्कूल स्पोर्ट्स कम्पटीशन की राष्ट्रीय स्तरीय कलात्मक योग प्रतियोगिता में पदक जीता है।
उन्होंने कहा कि 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित खेलों में निधि ने सात में से पांच आसन करके दिखाए।
खिउंद गांव की रहने वाली निधि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं और उनके नाम पर छह विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं। निधि ने कई रिएलटी शो भी जीते हैं।
निधि योगा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
निधि ने कहा कि उन्होंने पदक जीतने के लिए बहुत मेहनत की थी और इस प्रतियोगिता के लिए घर पर कई दिनों तक चार-चार घंटों का अभ्यास किया था।
No related posts found.