कर्नाटक: येदियुरप्पा की अग्निपरीक्षा आज, शाम 4 बजे विधानसभा में साबित करेंगे बहुमत

डीएन ब्यूरो

पूरे देश में कर्नाटक विधानसभा में येदियुरप्पा सरकार के फ्लोर टेस्ट की चर्चा जोरो पर है। सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को शनिवार को शाम चार बजे विधानसभा में बहुमत साबित करने का आदेश दिया है। पूरी खबर..

येदियुरप्पा(फाइल फोटो)
येदियुरप्पा(फाइल फोटो)


कर्नाटक: सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को शनिवार को शाम चार बजे विधानसभा में बहुमत साबित करने का आदेश दिया है। जिसके बाद यह तय किया जायेगा कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के पास पर्याप्त बहुमत है या नहीं। इसे देखते हुए कांग्रेस और जेडीएस के विधायक बेंगलुरु पहुंच गए हैं। दोनों पार्टियों का दावा है कि सभी विधायक उनके साथ हैं।

यह भी पढे़ं:सुप्रीम कोर्ट की खास बातें, अभिषेक मनु सिंघवी डाइनामाइट न्यूज पर LIVE

फ्लोर टेस्ट के जरिए आज राज्य सरकार के भविष्य का फैसला होगा। अगर येदियुरप्पा बहुमत साबित करते हैं तो उनकी सीएम की कुर्सी बची रहेंगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद येदियुरप्पा ने कहा कि 'हमें विधानसभा में बहुमत साबित करने पर पूरा भरोसा है।

'कर्नाटक मामले को लेकर कांग्रेस ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी और राज्यपाल द्वारा कम सीटें पाने के बाद भी भाजपा के बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने को चुनौती दी थी। 

यह भी पढ़ें: बहुमत साबित करने तक कोई नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेंगे येदियुरप्पा

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि बीएस येदियुरप्पा शनिवार को 4 बजे बहुमत साबित करने तक राज्य के मुख्यमंत्री तो बने रहेंगे लेकिन वो इस बीच कोई नीतिगत फैसला नहीं ले सकते। 










संबंधित समाचार