International: राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने पर शी जिनपिंग और किम जोंगकी एक दूसरे काे बधाई

डीएन ब्यूरो

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 70 वीं वर्षगांठ पर रविवार को एक दूसरे को बधाई दी।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग


बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 70 वीं वर्षगांठ पर रविवार को एक दूसरे को बधाई दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार जिनपिंग ने अपने संदेश में कहा कि पिछले 70 वर्षों में चीन और उत्तर कोरिया के बीच पारंपरिक दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है ।

यह भी पढ़ें: इराक में विरोध प्रदर्शनों में हिंसा की संयुक्त राष्ट्र ने की निंदा

यह दोस्ती अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में परिवर्तन के दौर में भी कायम रही और समय के साथ मजबूत हुई। किम ने बधाई देते हुए कहा चीन के साथ उत्तर कोरिया अपनी पारंपरिक मित्रता को पूरी तरह निभाएगा और दोनों देशों के बीच के मैत्रीपूर्ण संबंध को और मजबूत बनाएगा। (वार्ता)










संबंधित समाचार