WTT qualifiers ​: शरत, साथियान डब्ल्यूटीटी क्वालीफायर्स में पेश करेंगे चुनौती

डीएन ब्यूरो

अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल और साथियान ज्ञानशेखरन देश के 39 अन्य टेनिस खिलाड़ियों के साथ आगामी डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर के एकल क्वालीफायर में चुनौती पेश करेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

WTT qualifiers ​
WTT qualifiers ​


मापुसा (गोवा): अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल और साथियान ज्ञानशेखरन देश के 39 अन्य टेनिस खिलाड़ियों के साथ आगामी डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर के एकल क्वालीफायर में चुनौती पेश करेंगे।

इस टूर्नामेंट का दूसरा सत्र 23 से 28 जनवरी तक यहां पेड्डेम इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत की शीर्ष विश्व रैंकिंग वाली खिलाड़ी मनिका बत्रा और हरमीत देसाई सहित देश के नौ खिलाड़ियों को सीधे मुख्य ड्रॉ में प्रवेश मिला है।

क्वालीफाइंग दौर में भारत के 32 खिलाड़ियों को जगह मिली है जिससे कुल खिलाड़ियों की संख्या 41 हो गयी है जो पिछले साल से एक अधिक है।

शरत, साथियान, अयहिका मुखर्जी, सुतीर्थ मुखर्जी और सानिल शेट्टी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा, क्वालीफायर में मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन पोयमंती बैस्या, पायस जैन, एस फिदेल आर स्नेहित, मुदित दानी, जीत चंद्रा, दीया चितले, यशस्विनी घोरपड़े, अर्चना कामथ, स्वस्तिका घोष और सुहाना सैनी जैसे कुछ अन्य प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका होगा।

विश्व चैम्पियनशिप 2023 के युगल कांस्य पदक विजेता चो डे-सियोंग, कोरिया के 17 वर्षीय ओह जुनसुंग और हंगेरियन टेबल टेनिस खिलाड़ी बेंस मेजरोस क्वालीफाइंग दौर में खेलने वाले अंतरराष्ट्रीय सितारों में शामिल है। क्वालीफाइंग दौर से आठ एकल और चार युगल जोड़ी मुख्य डॉ में जगह बनायेगी।

 










संबंधित समाचार