Wrestlers Protest: दिल्ली में बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों प्रदर्शन जारी, रेसलर्स ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को लिखा पत्र, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के पहलवानों का धरना-प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है। बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी
जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी


नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्लूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के पहलवानों का धरना-प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी है। बाद देश के शीर्ष पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर उनका यौन उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगाया है। यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद देश के शीर्ष पहलवान सड़कों पर उतर आए हैं और वे बृजभूषण सिंह के इस्तीफे और भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने अब भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) को पत्र लिखा है, जिसमे महिला रेसलर्स के यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई गई है।
एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा को लिखे पत्र में कहा गया है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष द्वारा कई महिला रेसलर का यौन उत्पीड़न किया गया। विनेश फोगाट के साथ मानसिक उत्पीड़न हुआ है और उन्हें टोक्यो ओलंपिक से बाहर होने पर WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा मानसिक रूप से परेशान और प्रताड़ित किया गया था। 

दिल्ली में धरने के तीसरे दिन बजरंग पूनिया ने कहा कि हमारी मुख्य मांग फेडरेशन को भंग करने की है। अगर जरूरत पड़ी तो हम कानूनी रास्ता अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे आरोपों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है, ये एक गंभीर मामला है।

दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों में विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मिलक, अंशु मलिक और रवि दहिया समेत देश के दिग्गज पहलवान शामिल है।

महिला पहलवानों के आरोपों के बाद यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वह एक बड़ी साजिश का शिकार हुए हैं। 

गौरतलब है कि तीन बार की राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट ने गुरुवार को पहलवानों और खेल मंत्रालय की बैठक के बाद कहा था कि खिलाड़ी सिर्फ बृजभूषण का इस्तीफा नहीं बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई भी चाहते हैं। 










संबंधित समाचार