एशियाई खेलों के फाइनल में अपने आदर्श हजन यजदानी से खेलेंगे पहलवान दीपक पूनिया

भारतीय पहलवान दीपक पूनिया एशियाई खेलों के पुरूषों के 86 किलो फ्रीस्टाइल फाइनल में अपने आदर्श ईरान के महान पहलवान हसन यजदानी से खेलेंगे जबकि भारत के तीन पहलवार हारकर बाहर हो गए । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 October 2023, 12:37 PM IST
google-preferred

हांगझोउ:  भारतीय पहलवान दीपक पूनिया एशियाई खेलों के पुरूषों के 86 किलो फ्रीस्टाइल फाइनल में अपने आदर्श ईरान के महान पहलवान हसन यजदानी से खेलेंगे जबकि भारत के तीन पहलवार हारकर बाहर हो गए ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दीपक ने क्वालीफिकेशन दौर में बहरीन के मागोमेड शारिपोव को 3 . 2 से हराया । इसके बाद इंडोनेशिया के रेंडा रियांडेस्टा को तकनीकी श्रेष्ठता से हराया और जापान के शिराइ शोता को क्वार्टर फाइनल में 7 . 3 से मात दी ।

सेमीफाइनल में उन्होंने उजबेकिस्तान के जवरेल शापियेव को 4 . 3 से हराया ।

यश तूनिर (74 किलो ), विकी (97 किलो ) और सुमित मलिक ( 125 किलो ) पदक दौड़ में पहुंचे बिना ही बाहर हो गए ।

यश को ताजिकिस्तान के मागोमेत इवलोएव ने तकनीकी श्रेष्ठता पर हराया । उसने कंबोडिया के चेयांग चोयुन को प्री क्वार्टर फाइनल में मात दी थी ।

विकी को कजाखस्तान के अलीशेर येरगली ने हराया जबकि सुमित मलिक को किर्गीस्तान के एलाल लाजारेव ने हराया ।

भारत ने 2018 में जकार्ता खेलों में तीन पदक जीते थे जिनमें विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के दो स्वर्ण शामिल थे । बजरंग शुरूआती दौर से ही बाहर हो गए जबकि विनेश ने घुटने की चोट के कारण भाग नहीं लिया ।

 

Published : 
  • 7 October 2023, 12:37 PM IST

Related News

No related posts found.