वर्ली हिट एंड रन केस का मुख्य आरोपी मिहिर शाह 7 दिन की पुलिस कस्टडी में, मुंबई पुलिस करेगी पूछताछ
वर्ली हिट एंड रन केस का मुख्य आरोपी मिहिर शाह को कोर्ट ने 16 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबईः वर्ली बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले में मुख्य आरोपी मिहिर शाह को बुधवार को एक स्थानीय अदालत ने सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिव सेना नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह को लगभग 60 घंटे तक चली राज्यव्यापी तलाशी के बाद मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें |
UP Paper Leak: पुलिस पेपर लीक के मुख्य आरोपी राजीव नयन को STF ने किया अरेस्ट, पता चली हैरान करने वाली बात
वर्ली इलाके में एक बीएमडब्ल्यू कार ने दोपहिया सवार को टक्कर मार दी थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। यह कार शिवसेना के एक नेता के बेटे मिहिर शाह की थी। पुलिस ने मिहिर शाह को अरेस्ट कर लिया है. मिहिर को शिवड़ी कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे बुधवार को 16 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मुंबई पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने कार का नंबर प्लेट निकाल कर फेंक दिया था। वो नंबर प्लेट कहां है इसका पता लगाना है।
यह भी पढ़ें |
कासगंज हिंसा: मुख्य आरोपी अब भी फरार, पुलिस रेड में घर से मिले देसी बम-पिस्टल