एक साल तक बेटी का रेप करता था पिता, मां सब कुछ जानती थी
वो पिता जो कुछ इस कदर हैवान हुआ कि उसने अपनी 14 साल बेटी को ही हवस का शिकार बना लिया। दरिंदा पिता करीब एक साल तक अपनी सबसे बड़ी बेटी का रेप करता रहा। सबसे दुखद हिस्सा ये है कि मां को एक साल से चल रहे इस घिनौने अपराध की जानकारी थी, लेकिन उसने अपना मुंह बंद रखा।