योग दिवस से पहले 3 घंटे तक एक ही आसन में बैठकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

कानपुर के एक शख्स ने योग दिवस से पहले 3 घण्टे तक एक ही आसन में बैठकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले का रिकॉर्ड भी इन्ही के नाम पर है।

Updated : 20 June 2017, 4:52 PM IST
google-preferred

कानपुर: 21 जून को होने वाले विश्व योग दिवस पर जहाँ पूरे देश को योग के लिए जागरूक किया जा रहा है वही इस मौके पर कानपुर निवासी डॉक्टर आर सी पटेल ने शीर्षाशन करते हुए 3 घंटे 33 मिनट का वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर देश का नाम रोशन किया। आपको बता दें कि इससे पहले का रिकॉर्ड भी इन्ही के नाम पर है। उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने लिए योग बहुत जरूरी है। ये कार्यक्रम लोगों को योग की तरफ जागरूक करने के लिए किया गया है।

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के एक दिन पहले से ही लोगों को योगा के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान दिल्ली से आये गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मैनेजर राकेश वैद्य मौजूद रहे। जिनकी निगरानी में आसन कर रहे लोगों की टाइमिंग के साथ रिकार्डिंग करवाई गई।

इस दौरान कानपुर के कई लड़के और लड़कियों ने इसमें हिस्सा लेते हुए नए कीर्तिमान बनाए। इस कार्यक्रम में गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के दिल्ली से आये मैनेजर राकेश वैद्य ने आर सी पटेल के आसन की रिकार्डिंग करवायी और इनको वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल कराये जाने की बात कही।

Published : 
  • 20 June 2017, 4:52 PM IST

Related News

No related posts found.