World Power Lifting Championship: पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत की काशा और नोआ ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

डीएन ब्यूरो

भारत की काशा निया सचदेव और नोआ सारा इप्पेन ने किर्गिस्तान में विश्व पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीते। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारत की काशा निया सचदेव और नोआ सारा इप्पेन
भारत की काशा निया सचदेव और नोआ सारा इप्पेन


नयी दिल्ली: भारत की काशा निया सचदेव और नोआ सारा इप्पेन ने किर्गिस्तान में विश्व पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीते।

टूर्नामेंट का आयोजन 21 से 25 जून तक किया गया।

15 साल की काशा और 13 साल की नोआ ने ‘फुल पावर लिफ्टिंग’ और एकल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया। फुल पावर लिफ्टिंग में तीन वर्ग स्क्वाट, बेंच और डेडलिफ्ट होते हैं जबकि एकल स्पर्धा में डेडलिफ्ट और बेंच प्रेस वर्ग होते हैं।

काशा ने टीन एक, महिला, अंडर 75 वर्ग में विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने फुल पावर लिफ्टिंग में कुल 198.5 किग्रा वजन उठाया। उन्होंने स्क्वाट में 80 किग्रा, बेंच में 33.5 किग्रा और डेडलिफ्ट में 85 किग्रा वजन उठाया।

उन्होंने एकल वर्ग में डेडलिफ्ट में 85 किग्रा और बेंच प्रेस में 34 किग्रा वजन उठाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नोआ ने टीन एक, महिला अंडर 60 वर्ग में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने फुल पावर लिफ्टिंग में कुल 210 किग्रा वजन उठाया जिसमें स्क्वाट में 70 किग्रा, बेंच में 41.5 किग्रा और डेड लिफ्ट में 98.5 किग्रा वजन शामिल है।

एकल वर्ग में उन्होंने डेड लिफ्ट में 100 किग्रा और बेंच प्रेस में 42.5 किग्रा वजन उठाया।










संबंधित समाचार