मिताली राज ने रचा इतिहास, ये कीर्तिमान अपने नाम करना वाली बनी पहली महिला क्रिकेटर

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने अपने नाम एक नया कीर्तिमान कर लिया। ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो पहली महिला क्रिकेटर बनी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखें मिताली ने कौन सा कीर्तिमान किया अपने नाम…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 February 2019, 4:43 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने अपने नाम एक नया कीर्तिमान काम कर लिया। ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो पहली महिला क्रिकेटर बनी। दरअसल मिताली राज ने 200 एकदिवसीय मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर होने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

 

मिताली ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में खेलकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। उल्लेखनीय है कि अब तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अब तक 263 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें से 200 मैचों में मिताली टीम का हिस्सा रही हैं।

मिताली ने 25 जून 1999 को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना पहला वनडे मैच खेला था। (वार्ता)

No related posts found.