मिताली राज ने रचा इतिहास, ये कीर्तिमान अपने नाम करना वाली बनी पहली महिला क्रिकेटर

डीएन ब्यूरो

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने अपने नाम एक नया कीर्तिमान कर लिया। ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो पहली महिला क्रिकेटर बनी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखें मिताली ने कौन सा कीर्तिमान किया अपने नाम...

मिताली राज
मिताली राज


नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने अपने नाम एक नया कीर्तिमान काम कर लिया। ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो पहली महिला क्रिकेटर बनी। दरअसल मिताली राज ने 200 एकदिवसीय मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर होने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

 

मिताली ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में खेलकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। उल्लेखनीय है कि अब तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अब तक 263 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें से 200 मैचों में मिताली टीम का हिस्सा रही हैं।

यह भी पढ़ें | मिताली बोली- टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीकी दौरा होगा चैलेंजिंग, जल्दी जाकर मिलेगा फायदा

मिताली ने 25 जून 1999 को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना पहला वनडे मैच खेला था। (वार्ता)










संबंधित समाचार