मिताली राज ने रचा इतिहास, ये कीर्तिमान अपने नाम करना वाली बनी पहली महिला क्रिकेटर
भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने अपने नाम एक नया कीर्तिमान कर लिया। ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो पहली महिला क्रिकेटर बनी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखें मिताली ने कौन सा कीर्तिमान किया अपने नाम...
नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने अपने नाम एक नया कीर्तिमान काम कर लिया। ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो पहली महिला क्रिकेटर बनी। दरअसल मिताली राज ने 200 एकदिवसीय मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर होने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।
? 200 ODIS FOR MITHALI RAJ ?
The India legend has added another feather to her cap during the third #NZvIND ODI at Seddon Park.
We take a look back through her landmark innings ?https://t.co/PPLzYhxwCx pic.twitter.com/2BayMT5wZhयह भी पढ़ें | मिताली राज को कोहली समेत कई खिलाड़ियों की बधाई
— ICC (@ICC) February 1, 2019
मिताली ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में खेलकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। उल्लेखनीय है कि अब तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अब तक 263 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें से 200 मैचों में मिताली टीम का हिस्सा रही हैं।
यह भी पढ़ें |
मिताली बोली- टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीकी दौरा होगा चैलेंजिंग, जल्दी जाकर मिलेगा फायदा
मिताली ने 25 जून 1999 को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना पहला वनडे मैच खेला था। (वार्ता)